
हमें हमेशा खेल व खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करना चाहिए: पंजेटा
लाडवा(नरेश गर्ग): लाडवा की यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी के 23 खिलाड़ियों ने हिमाचल के सोलन में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन स्टार कराटे एकेडमी सोलन हिमाचल प्रदेश द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इन खिलाड़ियों के लाडवा पहुंचने पर नगर वासियों ने इनका फूल मालाओं से स्वागत किया। सभी खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद वार्ड सात से सदस्य जसबीर पंजेटा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि जसबीर पंजेटा ने खिलाड़ियों को कहा कि खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व का विषय है। हमें हमेशा खेल व खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करना चाहिए। एसोसिएशन के चेयरमैन जोगध्यान ने कहा कि खिलाड़ी लगातार कई वर्षों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुझे आशा और विश्वास है कि भविष्य में भी सभी खिलाड़ी इस तरह खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे। कोच चमन लाल ने बताया कि यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी के 23 खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें 7 खिलाड़ियों ने गोल्ड 4 ने सिल्वर व 11 खिलाड़ियों ने ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया, और हरियाणा की टीम को रनर अप ट्रॉफी दिलवाकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने कोच चमन लाल को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। नगर के बीच में एक रोड शो निकालते हुए यह सम्मान समारोह संपन्न हुअज्ञ7 मौके पर चेयरमैन जोगध्यान, प्रधान विजय तनेजा, कोच चमनलाल, भूपिन्द्र खानपुर, मुकेश शर्मा, रमन कुमार, संदीप मंगला, शुभम बदरपुर, जसविन्द्र सिंह, साहिल अढान, सविता मंगला, सुमन रानी, सरबजीत सिंह, अशोक कुमार, मोहित सैनी, अजय सैनी, सूरजभान, कोच गौरव बपदा, यीशु सैनी इंद्री, कोच गौरव इंद्री, आरजू जोगीमाजरा आदि मौजूद थे।
