युवाओं को खेलों में भाग लेकर अपना भविष्य बनाना चाहिए : संदीप गर्ग

0
10

पार्टन फाइट क्लब ने किया बैटल ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा में चल रही स्पार्टन फाइट क्लब द्वारा शहर के पालिका बाजार में बैटल ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की वि खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व प्रतियोगिता का समापन लाडवा पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर विनय शर्मा व राजेन्द्र कुमार द्वारा करवाया गया।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि रिंग में युवाओं के साथ-साथ लड़कियों को भी उतरकर प्रतियोगिताओं को खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे की बजाय युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए और अपना भविष्य बनाना चाहिए। वहीं बैटल ऑफ वार व स्पार्टन फाइट क्लब के डायरेक्टर पंकज खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से व अफगानिस्तान से लगभग 50 खिलाड़ियों ने प्रोफेसनल व अमटुरे प्रतियोगिता में  भाग लिया। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है, कृष्णा कामत मुंबई ने राम कुमार दिल्ली को , रिषभ मध्य्प्रदेश ने भगतसिंह हरियाणा, गौरव चंडीगढ़ ने मणिपुर के खिलाड़ी कोजलिग को मणिपुर के खिलाफ गोरोबा ने शिवम दिल्ली को गुरप्रीत इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी मौहम्मद यूसव को हराया। वहीं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एयर फोर्स से रिटायर जसबीर सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, राजू सरदार, सुमित चोपड़ा, स्वीटी भूल्लर, कोच गौरव मालिक, चमन लाल, कुलवंत वर्मा व करण आदि मौजूद थे।