
रादौर(कुलदीप सैनी) : युवा कांग्रेस की ओर से अर्जुन गुर्जर को ब्लाक प्रधान नियुक्त किया गया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल सैनी उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी। जिसके बाद रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने उन्हे मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विशाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा युवाओं का मान सम्मान किया जाता है। पार्टी में मेहनती युवाओं को हमेशा आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है ताकि देश की राजनीति में बदलाव ला सकें और देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें। अर्जुन काफी समय से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है। उन्हे उम्मीद है कि वह पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देगें। इस मौके पर अश्विनी शर्मा, वैभव, सुनील सैनी, अनुज शर्मा, मयूर खान, सचिन मसीह आदि उपस्थित रहे।
