नवयुवक की ट्रैक्टर से गिरने पर हुई मौत, चालक हुआ फरार

0
19

इन्द्री विजय काम्बोज ।। उपमंडल के गांव शेरगढ़ के पास एक युवक के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का नाम जसविंदर है जिसकी उम्र 17-18  साल के लगभग बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव चंद्राव का रहने वाला जसविंदर अपने गांव के ही एक ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर गांव से शेरगढ़  की तरफ आ रहा था जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तो अचानक ही वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया जिससे ट्रैक्टर ट्राली उसके ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक  मौत हो गई।

घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। वहीं पर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। मृतक जसविंदर के चाचा अला सिंह ने बताया कि जसविंदर ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव से निकला था ओर थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी रामदिया का कहना है कि मृतक के परिजनों के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि जसविंदर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार था यह कैसे नीचे गिरा इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। जसविंदर के ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली के निकल गया जिससे  उसकी मौके पर मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।