
पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
इन्द्री
पतंजलि योग समिति करनाल एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा इन्द्री के हर्बल पार्क में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया है। इस समापन समारोह में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री करण देव कंबोज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पूर्व जिलाध्यक्ष राव सूर्यदेव ने भी शिरकत की। खराब मौसम होने के बावजूद भी योग साधकों में उत्साह देखने को मिल रहा था। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज का समापन शिविर में पहुंचनें पर योग साधकों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है। योग से जहां हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं वहीं पर हमारा मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि नियमित योग प्राणायाम करने से युवा वर्ग नशों से मुक्ति पा सकता है। योग करने से मन में सात्विक विचार आते है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी ने इस योग की ज्योति को विदेशों तक पहुंचा ओर यह उसी का परिणाम यह है कि विश्व के लगभग 179 देशों ने एकमत से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को अपनी सहमति दी है। योग आज पूरे विश्व में किया जा रहा है। कांबोज ने कहा कि हमारे देश में स्वास्थ्य के ऊपर हजारों करोड़ों रूपयों का बजट खर्च किया जाता है ओर यदि हम नियमित रूप से योग प्राणायाम करे तो इतनी बड़ी राशि को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर चलता रहता है ओर योग के माध्यम से हमारी अनेक प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं। कांबोज ने कहा कि हरियाणा में योग को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में योगशालाएं व व्यायामशालाएं खोली गई हैं ताकि योग का प्रचार प्रसार घर घर तक पहुंचे।
पतंजलि योग समिति व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के नेतृत्व में पतंजलि से जुड़े हुए शिक्षक घर घर जाकर के योग का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष राव सूर्य देव ने कहा कि हमारे शरीर में 72 करोड़, 72 लाख, दस हजार दो सौ दस छोटी बड़ी नाडिय़ां होती है जोकि नियमित रूप से प्राणायाम करने से प्रभावित होती है। प्राणायाम करने से हमारी सोच सकारात्मक होती है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि स्वामी रामदेव जी के प्रयासों से योग आज पूरे विश्व में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर इन्द्री के बीडीपीओं सभागार में पीटीआई, डीपीआई व खंड के अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 31 मई तक लगाया जाएगा जिसमें योग प्राणायाम के अभ्यास करवाएं जाएगें।
भाजपा नेता रघुबीर बतान ने कहा कि योग करना आज हर एक की जरूरत हो गया है। नियमित योग करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है ओर कई बीमारियों से आदमी का बचाव भी होता है। इस अवसर पर पंतजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज का शाल ओढ़ाकर व पंतजलि के उत्पाद देकर सम्मान किया वहीं कुछ योग शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर योग शिक्षक विजय कांबोज, मास्टर बलराज कांबोज, धर्मपाल आर्य, पवन, रविदत्त, सुरेश भाटिया, नरेन्द्र कपूर, शिवचरण, अनिल वर्मा, संदीप वर्मा, मुकेश कुमार, रामकुमार, संजय मित्तल, सुभाषचंद, नरेश कुमार, दीपा भाटिया, शशि गुप्ता, संजू भाटिया, सुरेन्द्र नारंग, राज रानी, सुषमा देवी, संतोष रानी, ऊषा रानी, ममता पसरीचा, शोभा चौहान, अनिल गुप्ता, तिलक राज, भारती भाटिया, मदन लाल, संदीप, जयपाल, विक्रम नठोडी, जगदीश गोयल, वेद प्रकाश एसडीओं व ड़ा. ईस्म सिंह जास्ट सहित कई अन्य मौजूद रहे।
