
शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): आर्य कन्या महाविद्यालय की रैडक्रास सोसायटी द्वारा विश्व रैड क्रास दिवस पर स्वास्थय और शारीरिक पुष्टी तथा युवाओं के लिए इसका महत्त्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कॉलेज की प्राचार्या डा. आरती त्रेहन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकता है। अत: सभी छात्राए अपने स्वास्थ्य तथा शारीरिक सुयोग्यता पर ध्यान दें तथा रैड क्रास गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डा. सोनिया मलिक, संयोजिका रैडक्रास सोसाइटी रही। इस अवसर पर 40 छात्राएं तथा डा. पूनम सिवाच, डा. हेमा सुखीजा, डेजी, स्वरित शर्मा एवं रैडक्रास के सभी सदस्य उपस्थित थे।
