समाज हित में किए जाएगें कार्य,गरीब असहाय परिवार की शादी विवाह में करेंगे आर्थिक मदद-संजय कुमार कश्यप

0
9

इन्द्री
इन्द्री नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज होनी शुरू हो गयी है। समाज में फैल रही नशे जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाते हुए वार्ड 5 रामगढ छानो से समाजसेवी संजय कुमार ने नगरपालिका का चुनाव लडऩे की ताल ठोक दी है। गौरतलब है कि युवा संजय कुमार बीएससी नान मैडिक़ल तक शिक्षित है ओर उनमें समाज सेवा के कार्य करने का जनून है। एक मुलाकात में संजय कुमार ने कहा कि मैं अपने वार्ड में सभी काम ईमानदारी से करवाऊगां। वार्ड की सभी मुलभुत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी वार्डवासी को गली, नाली व सडक़ संबधी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्षद बनते ही सबसे पहले मेरी प्राथमिकता गांव में फैल रही नशे जैसे लत को जड़ से खत्म करना होगा। समाज में नई जागरूकता लाई जाएगी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने में प्रशासन की मदद की जाएगी। संजय कुमार ने बताया कि गरीब,असहाय परिवारों को शादी विवाह में आर्थिक मदद भी की जाएगी और जो परिवार अपनी लड़कियों को पढ़ाने में सक्षम नहीं होगे उनकी पढ़ाई पाने के लिए आर्थिक मदद भी की जाएगी ताकि गरीब परिवारों की लड़कियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके। इस अवसर जगीर सिंह ,जॉनी ,सोमनाथ ,सुमित ,सत्यवान ,श्रीराम ,लम्बू ,मेसा ,सिल्ला ,सुनील व राकेश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।