देश के वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें कार्य : हरदीप राणा

0
16
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता :- प्रिंसिपल तनुजा सचदेवा
करनाल(विजय काम्बोज )  शहर के फुसगढ़ रोड़ स्थित वरिष्ठ उपाध्याय मनोहर मुनि जैन पब्लिक स्कूल में मानवता जन शक्ति फाउंडेशन की तरफ से शहीदी दिवस मनाया गया। स्कूल स्टाफ व मानवता जन शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मानवता जन शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मानवता जन शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा ने कहा कि देश की आजादी के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया है।
शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन वीर शहीदों ने देश के लिए जो त्याग व प्राणों का बलिदान दिया है। देश सदा इनकी कुर्बानी को याद रखेगा। हरदीप राणा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें देश के वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल तनुजा सचदेवा ने देश को आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली, बल्कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई है। इन वीरों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उनमें देशभक्ति की ज्योत जागृत करनी चाहिए। इस अवसर पर डायरेक्टर विना गुप्ता, सतीश पंचाल, सुजीता मान, पूनम शर्मा, रविन्द्र ढुल, भूषण कुमार उर्मिला, अरुणा पंवार, रेखा रानी, सीमा ललित, मुक्ता कालड़ा, एडवोकेट साक्षी, मनू शर्मा, शीतल जैन सहित आदि मौजूद रहे।