
इन्द्री || संत-महात्माओं एवं महापुरूषों की शिक्षाओं, आपसी सौहान्र्द एवं भाईचारे की प्रेरणा से आज हमारा देश पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। भारतीय संस्कृति, भाईचारें एवं एकता के कारण भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है। यह शब्द इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने 24 मई 2023 को इन्द्री अनाज मंडी में राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों खेडा, पटहेडा, राजेपुर, उमरपुर, नन्दी, भौजी, शेरगढ, नठोडी, मखाला, मखाली, खुखनी, धनौरा, कलरी जागीर व धानोखेडी आदि के लोगों को जन सम्पर्क अभियान के दौरान निमंत्रण देते हुए कहें।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह में हरियाणा के गृहमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ-साथ हरियाणा के मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि वे 24 मई को अनाज मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं, तब से हर धर्म एवं समाज के महापुरूषों की जंयतियों को सरकार द्वारा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के माध्यम से चलाई जा रही संत महात्मा विचार प्रसार योजना के तहत मनाया जा रहा है, जोकि एक सहरानीय कदम है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और हलके के लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में महर्षि कश्यप जंयती में पहुंचेगें ताकि समारोह को भव्य बनाया जा सकें ।
इस मौके पर भाजपा नेता सुनील खेडा, सरपंच राजेश कुमार, विजय काम्बोज पटहेडा, धर्मपाल कश्यप, मांगेराम, रमेश कुमार, असलम, रामकुमार कश्यप, धर्मपाल कश्यप, बलकार सिंह, रमेश कुमार एवं भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित कश्यप समाज के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
