बीवी, बेटी और बेटे ने षड्यंत्र के तहत किया कत्ल, चार गिरफ्तार

0
38
अपनों ने किया अपने का कत्ल
 रेवाड़ी || इसे एक बिडम्बना कहें या समय की नजाकत कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो गए हैं जिसका ताज़ा उद्धारण हरियाणा के रेवाडी में देखने को मिला जहाँ एक महिला ने अपनी बेटी,नाबालिग बेटे और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर रचे गए षड्यंत्र के तहत अपने ही पति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या करवा दी। अब हत्याकांड के चारो आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं।
पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार तीन दिन पूर्व इन्हें सूचना मिली कि कालुवास रोड़ पर गांव गोकलगढ़ के जोहड़ में तिरपाल से लिपटा एक शव मिला है जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया तो एक शख्स ने म्रतक की पहचान अपने भाई अरविंद के रूप में की जो दो दिन से घर से अपने टेम्पो को लेकर गया था और वापिस नहीं लौटा,जिसकी गुमशुदगी की दरखास्त भी पुलिस को दी हुई थी।
पुलिस मामले की गम्भीरता को लेकर जब सबूतों की कड़ियाँ जोड़ने लगी तो हत्या का शक म्रतक के परिजनों पर गया। जब परिजनों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो म्रतक अरविंद का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी हत्या उसी की बेटी, पत्नी और नाबालिग बेटे ने एक षड्यंत्र के तहत अपने ही किसी जानकार को घर बुलाने के बाद अरविंद को नींद की गोलियां देकर सुला दिया और फिर जानकार हत्यारे ने कुल्हाड़ी से उसकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद सभी ने म्रतक के शव को एक तिरपाल में लपेटकर गांव से दस किलोमीटर दूर एक जोहड़ पर टेम्पो में डालकर ले गए जहां टेम्पो वहाँ दलदल में धंस गया और इन्होंने शव को जोहड़ में फेंक दिया व टेम्पो को वहीं छोड़ दिया जिसके कारण हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।
नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि म्रतक की पत्नी, बेटी व मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।