जीवन में जब सच्ची श्रद्धा एव शुद्ध भाव परमात्मा के प्रति जागृत होंगेे तो परमात्मा स्वयं चलकर अपनी कृपा प्रदान करेगा: कथा प्रवक्ता

0
7

लाडवा, 25 जुलाई (नरेश गर्ग):  श्री राम कथा के पंचम दिवस की कथा में श्री सीता राम जी के विवाह का वर्णन करते हुए कथा प्रवक्ता श्री धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी जी ने बताया की जीव के जीवन में जब परमात्मा के प्रति सुंदर, पवित्र भाव, सच्ची श्रद्धा होगी तब परमात्मा को स्वयं चलकर उस भक्त पर कृपा करनी पड़ेगी।
विवाह का वर्णन करते हुए  श्री धनंजय स्वरूप  ब्रह्मचारी जी ने बताया की जनकपुर के प्रत्येक नर नारी फिर चाहे वह बालक या वृद्ध हो उन सबके के मन में भगवान श्री राम के प्रति सच्ची श्रद्धा, पवित्र भाव होने का कारण है कि परिणाम स्वरुप जनकपुर नगर वासियों को श्री राम स्वयं आकर उन भक्तो के भाव को अपने अंदर समाहित करके प्रत्येक प्राणी को अपने सुंदर स्वरूप का दर्शन दिया। इसलिए भगवान श्री राम की भक्ति करना हर एक जीव के लिए अति आवश्यक है एवं भगवान श्री राम के सुंदर चरित्रों का अनुसरण करना हर एक जीव का कर्तव्य है। हमे श्री राम कथा से यह शिक्षा प्राप्त होती है। सुबह का पूजा और रूद्र अभिषेक समाजसेवी मुकेश गोयल, विनय गोयल, माइक्रोलैक पैंट के मालिक द्वारा की गई। दोपहर की पूजा जया धीमान पत्नी राज धीमान द्वारा कराई गई। शाम की आरती कृष्णा गोयल पत्नी विजेंद्र गोयल समाजसेवी और अग्रवाल सभा महिला विंग की प्रधान अंजू गोयल और उनकी पूरी टीम द्वारा की गई। उन्होंने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। मौके पर नीरज गोयल, राहुल सिंगला, अभिनव गोयल, सुमित गोयल, कपिल मित्तल, हिमांशु गोयल, राज धीमान,संजय गोयल, रक्षित बंसल, कश्मीरी लाल, अशोक कश्यप, गोल्डी शर्मा, रिंकू, निखिल गोयल, सोनू मेहरा, राजेश जाट, अमन उपस्थित थे।