ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर वैबिनार आयोजित

0
43

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): आर्य कन्या महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर एनजीओ साहस गुरूग्राम के सहयोग से ऑनलाईन वैबिनार का आयोजन किया गया। वैबीनार का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डा. आरती त्रेहान ने दीप प्रज्वलन करके किया। वैबिनार में रुखसार गौरी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर साहस एनजीओ गुरुग्राम ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। रुखसार गोरी ने बताया कि ई-वेस्ट प्लास्टिक और कांच के अलावा खतरनाक रसायनों का धातुओं का मिश्रण है जो हमारे पर्यावरण के लिए खतरनाक है। इसके सही निपटारे के लिए इसका सही विधि से संग्रहण और नियंत्रण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसे ही चलते रहे तो हमारी आने वाली पीढिय़ों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसलिए आज से ही ई-वेस्ट का प्रबंधन करना शुरू कर दें और लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम का आयोजन रितु मित्तल, स्वाति अत्री, अनुराधा चड्ढा, शैली, परविंदर कौर, रमनदीप कौर, निधि चड्डा, हर्षिता कंसल, सुरभि, एकता द्वारा किया गया।