
बाबैन,18 जुलाई(रवि कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे फेल सरकार साबित हुई है। गठबंधन सरकार न तो समय रहते लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए किसी तरह के इंतजाम ही कर सकी और न ही बाद में लगातार बिगड़ते हालातों को ही संभाल सकी। प्रदेश सरकार को न तो बाढ़ प्रभावित लोगों की कोई चिंता है और न ही मवेशियों के चारे की कोई फिक्र है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बाबैन में अनाज मंडी गेट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र जिले में बाढ़ के द्वारा किसानों, व्यापारियों, मजदूरों को काफी नुक्सान हुआ है सरकार के द्वारा बाढ़ पीडि़तों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत वर्ष कि सरकार के सर 400 लाख करेाड़ से ज्यादा कर्जा है आज जो बच्चा पैदा होगा वह हजारों करोड़ का कर्जा लेकर पैदा होगा और विकास के नाम पर पूरे हरियाणा में एक भी ईट नही लगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ आने पर सारी सडक़े टूट गई स्कूलों की दीवारे गिर गई, हस्पतालों में डाक्टर व दवाईयां नही है किसानों को खाद व बीज के लिए लाईनों में लगना पड़ रहा है इसे साफ जाहिर हो रहा है लोगों का पैसा लूटकर खा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नही है यह लूटेरों का गिरोह है आज बाढ से नुक्सान हुआ है सरकार आज नुक्सान में भी पैसा कमाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को 2024 का इंतजार नही करना पड़ेगा गठबंधन टूट जाएगा जो लोग सत्ता पक्ष में जीत हुए वे गठबंधन छोडक़र आ रहे है जब सरकार अल्पमत में होगी तो मध्यवति चुनाव सभाविक है। उन्होंने कहा कि सारे लोग इकठा हो इस सरकार का अंत हो हमारा किसी से भी कोई द्वेष नही है अगर कोई हमारे साथ मिलना चहता है तो हम उसका स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि इनैलो पार्टी की इस सरकार से छुटकारा दिला सकती है। इस मौके पर इनैलो नेता तरसेम संघौर, शाहबाद शुगर मिल के डारेक्टर रणबीर सिंह, युवा के हलका प्रधान देवेंद्र बड़तौली, लाभ सिंह घिसरपड़ी, चरण सिंह सुनारियों, जगतार सिंह गुहन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
