भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए हमें हरी खादों का प्रयोग करना चाहिए-कृषि अधिकारी

0
22

इन्द्री(विजय काम्बोज )
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव डबकौली कलां के किसानों को अगेती धान न लगाने व धान की सीधी बिजाई करने बारे जागरूक किया। उन्होंने किसानों को बताया कि भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के लिए हमें हरी खादों का प्रयोग करना चाहिए। हमें गेहूं की फसल कटाई के बाद अपने खेत में मूंग व ढैचें को उगाकर अपनी भूमि में हरी खाद का प्रयोग करना चाहिए। भूमि में हरी खाद के इस्तेमाल करने से रासायनिक खाद की कम आवश्यकता पड़ती है। खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि हरी खाद का प्रयोग करने से लागत की अपेक्षा उत्पादन में बढौतरी होती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेषों को आग न लगाए। फसल अवशेष जलाने से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है। कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार, सुपरवाईजर मोहित ने भी किसानों को अगेती धान से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया। इस मौके पर डबकौली कलां के प्रगतिशील किसान सरपंच विकास कुमार, ओमपाल मढान, संदीप , रामनाथ, पवन कुमार, जसबीर सिंह, ब्रिजपाल, विरेन्द्र कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।