हमें अपने खुशी के अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए-बीडीपीओं साहब सिंह

0
32

इन्द्री विजय काम्बोज
राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड़माजरा में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल स्टाफ के सदस्यों व स्कूली बच्चों द्वारा पयार्वरण को बचाने हेतू पौधारोपण किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से खंड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर पोैधारोपण कर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग व आधार है। पौधारोपण कर हम अपने पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें केवल लकड़ी ही नहीं मिलती बल्कि पौधों से हमें आक्सीजन की प्राप्ति होती है जोकि हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। हमें अपने खुशी के अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। स्कूल के मुख्याध्यापक ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने कहा कि हमारा वातारण बहुत ही प्रदूषित हो चूका है ओर इसको ओर अधिक प्रदूषित होने से बचाने में पेड़ पौधों को अधिक से अधिक मात्रा में  लगाना अति आवश्यक हो गया है। पेड़ पौधे बारिश लाने में भी मददगार साबित होते है। उन्होंने कहा कि इन पौधों को लगाने के बाद इनकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेवारी बन जाती है।  इस मौके पर बीड़ीपीओं ने स्कूल स्टाफ के सदस्यों व बच्चों के साथ दोपहर का भोजन भी लिया। उन्होंने स्कूल में हो रही अन्य गतिविधियों को भी देखा ओर उनकी सराहना की। इस अवसर पर धर्मेन्द्र चोपड़ा, विज्ञान अध्यापक बाबू राम, रमा बाला, सलोचना देवी, सुमन बाला, मनीष कुमार व रोहित जोशी सहित कई अन्य मौजूद रहे।