
शाहाबाद मारकंडा, 29 मई (सुरजीत विनायक): वन विभाग अधिकारी भीम सिंह ने विभाग द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान लाडवा रोड़ स्थित विधायक रामकरण के कार्यालय पर लोगों को जागरूक किया। भीम सिंह ने कहा कि पेड़-पौधें हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते है और हमारे द्वारा छोड़ी गई कॉर्बन-डाईऑक्साईड को सोख कर संतुलन बनाते है। पेड़-पौधें पर्याप्त मात्रा में होगें तो वर्षा अधिक होगी जिससे पृथ्वी पर पानी का संतुलन भी सही रहेगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य सुकरमपाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओं अभियान में हम सभी को सहयोग करना चाहिए और अधिक से अधिक पौधें लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
