
प्रदेश में बीजेपी से ज्यादा प्रदेश के मुख्यमंत्री की खिलाफत हो रही है
इन्द्री विजय काम्बोज
हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर वाला जनसंवाद कार्यक्रम जनसंवाद ना होकर समय बर्बाद कार्यक्रम हो गया है। इस कार्यक्रम में जनता कम ओर पुलिस वाले ज्यादा होते है। कुलदीप शर्मा करनाल में 6 अगस्त को होने वाले जन मिलन कार्यक्रम का न्यौता देने के लिए आए थे । उन्होंने कहा कि 6 अगस्त को करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड़ा जन मिलन कार्यक्रम में सभी बिरादरियों के लोगों , पूर्व विधायक, पूर्व संासद, पार्षद, समाजसेवी संस्थाओं व अन्य गैर राजनैतिक लोगों से मुलाकात कर प्रदेश के हालातों पर चर्चा करेगें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के विधानसभाओं में आयोजित किए जाएगें। इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। पत्रकारों के साथ बातचीत उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के बाढ़ में किसानों की कोई सुध नहीं ली है ओर ना ही कोई मुआवजा राशि किसानों को अभी तक मिल पाई है। सरकार इस बाढ़ के बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं थी ओर प्रदेश में अवैध माईनिंग के चलते यह बाढ़ आई है। प्रदेश सरकार खराब फसलों को पोर्टल पर बताने की बात कह रही है जबकि पोर्टल व साईट पूरी तरह से बंद पड़ी है। शर्मा ने कहा कि किसानों को अरबों रूपयों का नुकसान हुआ है जबकि सरकार चुप बैठी है। सीएम को खुद इस हल्के में आकर किसानों की सुध लेनी चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार किसानों के लिए कम से कम 50000 रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी। कांग्रेस को पूरे प्रदेश में समर्थन मिल रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी से ज्यादा प्रदेश के मुख्यमंत्री की खिलाफत हो रही है। मुख्यमंत्री कभी किसी की गर्दन तोडऩे की बात कहते है तो कही कार्यक्रमों में महिलाओं की बेइज्जत करते है। प्रदेश में कोई विकास के कार्य नहीं हो रहे है। सभी विकास कार्यो की शुरूआत कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई थी लेकिन उसको बीजेपी अपना कह रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इंडिय़ा गठबंधन से डऱ गए है ओर इस गठबंधन के खिलाफ गलत बोल रहे है। प्रधानमंत्री को मणिपुर कांड़ पर संसद में माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि यह कांड़ निर्भया कांड़ से भी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि देश का किसान तबाह हो गया है। प्रधानमंत्री लाल ड़ायरी की बात तो कह रहे है लेकिन लाल टमाटर, लाल सिलैंडऱ, पैट्रोल व डीजल के दामों पर नहीं बोल रहे है। प्रधानमंत्री ने तो आर्मी को भी टैम्प्रेरी बना दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग प्रापर्टी आईडी, पैंशन व बिजली बिलों इत्यादि अनेको योजनओं में कमियों के चलते परेशान हो रहे है। हम शीघ्र ही करनाल में एक कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री से माफी मांग कर मांग करेगें कि आप करनाल से कही ओर चले जाओं। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में अनेकों मैडिक़ल कालेज, यूनिर्वसटी व पावर प्लांट का निमार्ण करवाया लेकिन बीजेपी के शासन काल में प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए है। शर्मा ने कहा कि 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है ओर पूरे विधानसभा में जनमिलन कार्यक्रमों को आयोजित कर जनता के सामने सच्चाई को लाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, कमल मान, अंगेज सैनी, कर्म सिंह खानपूर, सचिन बुढऩपुर, बब्बी, मनजीत गोल्ड़ी, अशोक बदरपुर, अशोक कुमार, रतन सिंह, जय प्रकाश, रामफल, राजकुमार शर्मा, महिन्द्र तुसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
