फसल और नस्ल की लड़ाई में हम साथ साथ है : फौजदार

0
7

लाडवा (नरेश गर्ग): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष फ़ौजदार ने कहा कि फसल और नस्ल की लड़ाई में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति किसानों के साथ तन मन और धन के साथ खड़ी है,और किसानों को जब तक सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल जाता,तब तक उनके संघर्ष में मजबूती से शामिल रहेगी,
अशीष $फौजदार ने पत्रकारों से कहा कहा कि किसानों को उनका निर्धारित मूल्य चाहिए, न उससे कम और न ज्यादा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को भावांतर भरपाई के नाम पर फुसला रही है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने आलू और अन्य सब्जियों वाली फसलों का भावांतर का लाभ किसानों को भुगतान कर दिया है? उन्होंने कहा कि सरकार अपने द्वारा घोषित किए गये मूल्य को किसानों को देना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और किसानों के ख¸िलाफ़ दर्ज किए गए फर्जी मुक़दमों की कड़ी निंदा करते हुए गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की माँग सरकार से की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अनुभवहीन है और अफसरशाही के चंगुल में है। मुख्यमन्त्री के चारों ओर जो सलाहकार मण्डली है, वह उनसे गलत नीतियाँ लागू करवा रही है, जिसका खामियाज़ा प्रदेश का आम नागरिक भुगत रहा है। उन्होंने बताया कि देश में महंगाई अपने चरम पर है और लोगों का जीवन कठिन है। ऐसे में किसानों की फसल के दाम में कटौती आम जन का जीना मुहाल कर देगी। इस अवसर पर उनके साथ कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष बलदेव राठी, ज्ञानचंद नांदल, बलवान पंजेटा, कृष्ण पंजेटा, राजबीर पूर्व सरपंच गोविन्दगढ़, प्रीतपाल पूर्व सरपंच धनौरा जाटान, भूपिन्दर लाड़वा, यादवेंदर सिंह, जगमाल, रामकुमार, जिले सिंह, रिंकु औझला, साहब सिंह हलालपुर व यमुनानगर के युवा जिलाध्यक्ष रवींद्र तरार मौजूद रहें।