प्रदेश में चल चुकी है परिवर्तन की लहर : अनिल भुक्कल

0
15

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): कांग्रेस नेता डा. अनिल भुक्कल ने गांव बुहावा में कांग्रेस पार्टी के जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की। डा. भुक्कल ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और अब जनसम्पर्क अभियान से प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल चुकी है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिससे स्पष्ट है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी  का है। इस दौरान डा. अनिल भुक्कल ने गोगा माडी पर माथा टेका और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा से हर वर्ग दुखी है। मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, किसान को फसल का भाव नहीं मिल रहा, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, महिलाओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। उधर कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। इस मौके पर अधिवक्ता लखविंदर सिंह, सतीश शर्मा त्यौड़ा, संजीव कुमार, नरेश कुमार, राहुल, यासिन, जस्सी, बाबू राम, निहाल, शिवम भसीन, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद थे।