
बाबैन, 9 जुलाई (रवि कुमार): गांव गुढा देर रात हुई तेज बारिश के कारण गांवों में पानी घुस गया है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण असलम, अजय, यामीन, खलील, हसन, छोटा, काला, गुरनाम सिंह, फुल सिंह, राजशाह, रमेश कुमार व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि देर रात हुई भारी बारिश के कारण गांव की गलीयों व घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीणों का कहना है तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली की तारें टूट गई है और बिजली की तार टूटने से गांव में एक गाय की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है बिजली विभाग की तरफ से किसी भी अधिकारी के द्वारा गांव के लोगों की कोई सुध नही ली। ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पानी घुसने के कारण घरों में रखा सामना खराब हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव गुढा में पानी के निकास का उचित प्रबंध करवाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
