पार्कों की मेंटेनेंस के लिए वार्ड 10 की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन आई आगे

0
35

पार्कों की मेंटेनेंस के लिए वार्ड 10 की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन आई आगे, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने एसोसिएशन के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तीन सदस्सीय कमेटी गठित करने के दिए निर्देश, सब कुछ ठीक रहा तो आर.डब्ल्यू.ए. को दिया जाएगा मेंटेनेंस का काम।
करनाल ||  सरकार की पॉलिसी अनुसार पार्कों की मेंटेनेंस के लिए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन आगे आएं, इसकी शुरूआत के लिए शहर के वार्ड 10 की आर.डब्ल्यू.ए. की ओर से नगर निगम को ऑफर दी गई है। बुधवार को एसोसिएशन के प्रधान व सदस्य, वार्ड के पार्षद वीर विक्रम कुमार के साथ निगम में पधारकर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के साथ एक मीटिंग में शामिल हुए। इस वार्ड में पार्कों की संख्या करीब 36 बताई गई। मौजूदा रूप में एक काँट्रैक्टर की ओर से इन पार्कों का रख-रखाव किया जा रहा है।
मीटिंग में निगमायुक्त ने आर.डब्ल्यू.ए. का स्वागत करने के बाद कहा कि पार्कों की मेंटेनेंस के लिए वे एक ठोस प्रस्ताव दे दें, जिसमें स्पष्टï हो कि किस तरह से मेंटेंन करेंगे और क्या-क्या उपकरण इस्तेमाल करेंगे। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद 15 दिन में मेंटेनेंस के उपकरणों का बंदोबस्त करना होगा। उन्होंने उप निगमायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए, जिसमें बागवानी शाखा के कार्यकारी व सहायक अभियंता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी 10 दिनो में आर.डब्ल्यू.ए. की ओर से दी गई प्रपोजल का अध्ययन करेगी, सब-कुछ ठीक लगेगा, तो 15-20 दिन में संसाधान पूरे करने का समय दिया जाएगा। उसके बाद मेंटेनेंस का काम काँट्रैक्टर से लेकर आर.डब्ल्यू.ए. को हैंडओवर कर देंगे।
उन्होंने एक्सईएन बागवानी नरेश त्यागी को निर्देश दिए कि तब तक काँट्रैक्टर की एजेंसी ही काम करती रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे रूटीन में पार्कों का निरीक्षण भी करते रहें, जो मेंटेनेंस कार्य ठीक से नहीं कर रहे, उन पर पेनल्टी लगा दी जाए। मीटिंग में आर.डब्ल्यू.ए. ने उक्त वार्ड के दुकानदारों द्वारा सफाई न रखने की शिकायत की। यह भी आपत्ति उठाई कि दुकानों के पीछे जेनरेटर सेट रखे गए हैं, जिनके धुएं से नागरिकों के आवासों में प्रदूषण हो रहा है। इस पर नगर निगम आयुक्त ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को नोटिस देंगे और सफाई भी उन्हीं से करवाएंगे।

गलत साईड से ओवरटेक करने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी सख्ती