करनाल एवं सुश्री निशा खत्री, मुख्य दंडाधिकारी जिला करनाल का श्रद्धानंद अनाथालय आश्रम चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट का दौरा

0
9

बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की निगरानी के लिए  चंद्रशेखर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल और सुश्री जसबीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- एवं-सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, करनाल एवं सुश्री निशा खत्री, मुख्य दंडाधिकारी जिला करनाल का श्रद्धानंद अनाथालय आश्रम चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट का दौरा
करनाल ||जिला और सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण चंद्रशेखर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- एवं-सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सुश्री जसबीर एवं मुख्य दंडाधिकारी सुश्री ईशा खत्री ने श्रद्धानंद अनाथालय आश्रम चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट, करनाल में रहने वाले बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और आवास की देखभाल के लिए दौरा किया।  चंद्रशेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवाएं  प्राधिकरण, करनाल ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम में रह रहे
उन्होंने बताया कि बच्चों का व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से साक्षात्कार किया गया और बताया कि उन्हें दी जा रही सुविधाओं से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धानंद अनाथालय आश्रम चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट का प्रबंधन बहुत देखभाल करने वाला संस्थान है। वर्तमान में बच्चों के लिए नृत्य, संगीत की कक्षाएं, योग और शिल्प का आयोजन किया जाता है।
संस्था द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में संस्था में रहने वाले बच्चों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई। वर्तमान में 81 बच्चे अर्थात 40 लड़के और 41 लड़कियां संस्था में रह रही हैं। संस्था द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान के अधिकारी बहुत देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं। यात्रा के दौरान मुन्ना शास्त्री मौजूद रहे।