गांव बीड़ सुजरा में ग्रामीणों ने दिया समाजसेवी संदीप गर्ग को समर्थन

0
29

बाबैन (रवि कुमार) : स्टालर्वट फाउंडेशन के चेयरमैन व समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन क्षेत्र के गांव बीड़ सुजरा में वाल्मीकी मंदिर निर्माण कार्यो के लिए गांववासियों को संहयोग राशि भेंट की। यह राशि शानिवार को गांव बीड़ सुजरा में वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत गांववासियों को सौंपी गई। संदीप गर्ग ने गांववासियों को आश्वासन दिया कि काम शुरू किया जाए अगर आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा लेकिन निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर गांव बीड़ सुजरा से ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीग गर्ग का समर्थन दिया है। ग्रामीणों ने संदीप गर्ग को आश्वासन दिया की वह किसी भी पार्टी में जाए या आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े हमारा पूरा समर्थन संदीग गर्ग के साथ है। इस मौके पर संदीप गर्ग ने कहा कि गांव बीड सुजरा के लोगों का मैं दिल से आभार प्रकट करता हंंू। संदीप गर्र्ग ने कहा कि जरूरतमंदों के सहयोग के लिए वह सदैव तैयार हैं और पात्र लोग अपने काम के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। संदीप गर्ग ने कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी पहचान व जाति है इसलिए हर व्यक्ति को जाति-पाति से ऊपर उठ कर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। वहीं गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने संदीप गर्ग का स्वागत किया और निर्माण कार्य में सहयोग के लिए साधुवाद दिया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सुमित सैनी, नंबरदार त्रिलोक सिंह, गुरदयाल सिंह, राजकुमार, ऋषिपाल, चन्द्रमल, ताराचंद, जोग्रिन्द्र, तरसेम, धर्मपाल, कर्मराज, जयपाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।