
नारायणगढ़ रेखा वर्मा
सेक्टर 4 निवासियों की समस्याओं का ज्ञापन विकास मंच ने नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती रिंकी वालिया को सौंपा। अध्यक्षा ने मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से काम कर रहे है। उन द्वारा 16 मई का विकास मंच को मिलने का समय देते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा की गई कार्यवाही बारे वह सेक्टरवासियों को अवगत करवाएगी।
विकास मंच के प्रधान राकेश वालिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधमंडल में शामिल महासचिव सतीश सेठी, सुरेंद्र धीमान व अश्वनी शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्षा को सौंपे ज्ञापन में अवगत करवाया कि सेक्टर की सड़के पूरी तरह टूट चुकी है। साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। स्ट्रीट लाईट आधी बंद पड़ी है। पार्क आवारा पशुओं के चारागाह बने हुए है। वाटर गली की सफाई तो दूर की बात वह जगह जगह से टूट चुकी है। सेक्टरवासी आवारा कुत्तों व बंदरो से भयभीत है। टूटी सड़को व बंदरो तथा कुत्तों की वजह से कई दर्दनाक दुर्घटनाएं हो चुकी है। सेक्टर में खाली पड़े प्लाट में खड़ी झाड़ियां सांपो व मच्छरों का आश्रय स्थल बने हुए है।
नगरपालिका से सेक्टर में कोई सुविधा तो नही मिल रही परंतु ऊपर से हाउस टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। इसमें भी भेदभाव किया जा रहा है। पानी व सीवरेज के बिलों में सरकारी सरंक्षण में सेक्टरवासियों की भारी लूट-खसूट हो रही है। सीवर की निकासी का कोई स्थाई प्रबंध नही है।
मंच के प्रधान राकेश वालिया व महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि सेक्टरवासी काफी समय से समस्याओं से जूझ रहे है। नगरपालिका चुनावो के बाद सुधार की उम्मीद जगी थी। परंतु एक साल बाद भी कोई राहत नही मिली है। नगरपालिका की उपध्यक्षा श्रीमती आईना गुप्ता को भी विकास मंच ने ज्ञापन दिया है। उम्मीद है कि अध्यक्षा एवं उपध्यक्षा दोनों के प्रयासों से सेक्टर की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। इसके इलावा पीने के पानी व सीवरेज के बिलों में हो रहे भेदभाव व अन्य मांगों को लेकर विकास मंच जल्द ही माननीय हल्का विधायक श्रीमती शैली चौधरी को मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा।
