
बाबैन(रवि कुमार): भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन का सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था जिसमें 12वीं कक्षा की वंशिका गर्ग पुत्री रविंद्र कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले भर में दूसरा स्थान हासिल किया। जिस कारण विद्यालय में तो क्या पूरे बाबैन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने आज विद्यालय में वंशिका के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया । इस समारोह में वंशिका अपनी अभिभावकों व अन्य संबंधी गणों के साथ स्कूल में पहुंची जहां ढोल और डांस के साथ उन सब का स्वागत किया गया । वंशिका के अतिरिक्त मुस्कान पुत्री श्री संजीव कुमार ने 91.4 प्रतिशत अंक व केशव गुप्ता पुत्र दिनेश कुमार ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्हें भी विद्यालय में आमंत्रित किया गया। इसके साथ-साथ दसवीं कक्षा में अव्वल आए बच्चों पारुल, यशिका व जतिन को भी आमंत्रित किया गया। स्कूल की प्रबंधक कमेटी की प्रधान कैलाशो सैनी ने वंशिका गर्ग व अन्य बच्चों की सराहना करते हुए कहा हमारे बच्चों ने आज बुलंदियों को छू कर अपना व अपने विद्यालय के साथ- साथ अपने माता- पिता का नाम गौरवान्वित कर दिया और भविष्य में भी हम उनसे इसी प्रकार की सफलता की आशा करते हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओमनाथ व स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। इस समारोह में बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी ने बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है कि हमारे क्षेत्र की बेटी ने पूरे जिले में दूसरा टॉपर बन हमारा नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बाबैन की तरफ से भी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर वंशिका गर्ग, मुस्कान व केशव को समृति चिन्ह व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया । प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने बच्चों की लगन और मेहनत की प्रशंसा की और उनकी पीठ थपथपाई । प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने अपने स्टाफ सहित वंशिका व उसके अभिभावकों को सम्मान सहित उनके आवास पर छोडऩे गए जहां मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय में चारों ओर उत्साह का वातावरण था। टॉपर बच्चों को बीईओ आफिस ले जाया गया जहां खंड शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने उन बच्चों का उनकी प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया। वंशिका गर्ग ने भी बड़े हर्ष के साथ व भाव-विभोर होकर अपने विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना का व अपने शिक्षकों का उनके श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।
