वेतन न मिलने से परेशान अध्यापकों ने लघुसचिवालय पर शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल

0
32

नारायणगढ़, हरियाणा। रेखा वर्मा
संयुक्त अध्यापक मोर्चा  ने वेतन न मिलने पर  विरोध जताते हुए कहा की लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक सभी अध्यापको का  वेतन जारी नही हुआ है इससे पहले भी पिछले दो माह का वेतन भी देरी से जारी हुआ था जिसके कारण सभी अध्यापको को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था।

शासन प्रशासन से बार बार गुहार लगा चुके अध्यापकों ने कोई सुनवाई न होने पर सोमवार को स्थानीय लघुसचिवालय में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी पहले दिन तीन अध्यापक हड़ताल पर बैठे।  भूख हड़ताल पर बैठे अध्यापकों का कहना है कि वेतन सम्बंधित परेशानी को लेकर 7 फरवरी को एस डी एम के माध्यम को मुख्यमंत्री के नाम सभी कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन दिया था परंतु उस ज्ञापन पर आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई और अध्यापकों की समस्या विकराल होती जा रही है पर सरकार के सिर पर जूं तक नही रेंगी,क्योंकि काफी अध्यापको की लोन की किस्तें और बच्चो की स्कूल की फीस जाती है जो अब लेट हो रही है।बिना किसी कारण के और अध्यापको की कोई भी गलती ना होने के कारण वेतन रोकना सरासर गलत है। जब तक वेतन जारी नही होता तब तक अध्यापक एस डी एम कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।। इस दौरान अगर कोई भी अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। पहले दिन भूख हड़ताल पर कमलदीप हुसैनी, विनोद अम्बली, प्रवेश कुमार बैठे।

100 करोड़ से ज़्यादा गन्ने की बकाया पेमेंट को लेकर नारायणगढ़ शुगर मिल पर किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू,