
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया था इसका उद्घाटन।
करनाल || इंद्री रोड़ स्थित श्री आत्म मनोहर जैन अराध्य मन्दिर समिति द्वारा बनाया गया मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल न केवल करनाल के जिला लिए ब्लकि आस-पास के कई जिलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा यह कथन स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र का है। अस्पताल का दौरा करने पहुंचे सुभाष चन्द्र ने कहा कि इस अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से उपचार व चेकअप की सुविधा है।
उन्होंने कहा कि यह निष्काम सेवा का अनुपम उदाहरण साबित होगा क्योंकि इसका उद्घाटन राष्ट्रीय शख्सियत मोहन भागवत द्वारा व संचालन भारत संत गौरव उपप्रवर्तक पीयूष मुनि महाराज द्वारा किया जा रहा है। एक ही भवन में अनेक प्रकार के विशेषज्ञों द्वारा सुविधा केवल सामान्य से ख़र्चे पर देना निश्चित ही अनूठी पहल है। भगवान महाबीर जी के 2622 वे अवतरण दिवस अराधना मन्दिर मे पहुंचे सुभाष चन्द्र ने कहा कि भगवान महाबीर जी का जीवन त्याग, अहिंसा, सत्य व अपरिग्रह से परिपूर्ण रहा उन्होंने समस्त समाज को अपने प्रेरणाओं से लाभान्वित किया। पीयूष मुनि जी ने बताया कि अस्पताल में ऐसे सभी लोग जो असहाय, गरीब व जरूरतमंद हैं उनका इलाज यदि जरूरत पड़ी तो नि:शुल्क अन्यथा कम से कम ख़र्चे के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, बच्चा रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध है और जल्द ही अन्य वे सभी सुविधाएं भी जोड़ दी जाएगी जिनकी जीवन में आवश्यकता रहती है। महाराज श्री ने कहा कि अस्पताल को आयुष्मान कार्ड, निरोगी कार्ड तथा अन्य सरकारी पैनलो के साथ भी जल्द ही जोड़ा जाएगा। इस दौरान उनके साथ समाज सेवी अनिल कुमार, डॉ. पीयूष जी, डॉ. कृष्ण चावला व डॉ. सीमा शर्मा भी मौजूद रहे।
