सब डिवीजनों को बेचने के विरोध में यूनियन के सदस्यों ने की गेट मींटिग

0
18

इन्द्री
हरियाणा सरकार द्वारा बिजली विभाग की 18 सब डिविजनों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध मे आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सब डिवीजन गढ़ी बीरबल में विरोध गेट मीटिंग की गई। इस मींटिग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान पवन द्वारा व संचालन सब यूनिट कैशियर जयकुमार ने किया।  गेट मीटिंग को मुख्य रूप से राज्य कमेटी सदस्य मलकीत सिंह , यूनिट कैशियर कैलाश ने संबोधित किया।   मलकीत सिंह , कैलाश,पवन,जयकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाकर सब डिविजनों को अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहती है और इसी तरह धीरे धीरे सभी सब डिवीजनों को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर सभी प्रकार के कच्चे व पक्के कर्मचारियों में भरी रोष है। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार को ओर कर्मचारियों की भर्ती कर कर्मचारियों की कमी को पूरा करे ताकि भारी संख्या में फैली बेरोजगारी को कम किया जा सके। बेरोजगारों को रोजगार मिल सके मगर हरियाणा सरकार कर्मचारियों की कमी का बहाना बनाकर सब डिविजनों को बेचना चाहती है जिसे आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन कभी बर्दास्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि यदि  इसके लिए कोई बड़ा आंदोलन करना पड़े तो यूनियन पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर दर्शन,सुनील गुज्जर,राजेंद्र,सुरेश जेई सहित कई अन्य मौजूद रहे।