रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर अज्ञात युवक ने की आत्महत्या

0
30

पहचान के लिए जी.आर.पी. पुलिस ने मर्चरी हॉऊस में रखवाया शव

 बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल|। करनाल रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र करीब 32 से 33 वर्ष बताई जा रही है। युवक की दर्दनाक मौत के बाद जी.आर.पी. पुलिस ने शव की पहचान के लिए शव को करनाल के कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के मर्चरी हाऊस में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए जी.आर.पी. थाना प्रभारी जसबीर ने बताया कि करनाल रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब 10 बजे अंबाला की तरफ से दिल्ली की तरफ गरीब रथ ट्रेन क्रास हो रही थी, जिसका करनाल में स्टॉपिज नही था, अचानक पहले से ही रेलवे स्टेशन पर खड़े अज्ञात युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र 32 से 33 वर्ष है, आसपास के क्षेत्र में मृतक की पहचान के लिए पूछताछ की गई, लेकिन पहचान नही हुई। उन्होने बताया कि मृतक युवक ने सफेद नीली बुट्टीदार रेडीमेड कमीज व काले रंग का लोवर डाला हुआ है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान के लिए शव को कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के मर्चरी हाऊस में भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।