
करनाल (विजय काम्बोज) प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आओ जनऔषधि मित्र बने विषय पर सेमिनार का आयोजन दून वैली फार्मेसी इंस्टिट्यूट एंड मेडिसिन में गत दिवस किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड अंडर द सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल केमिकल एंड फर्टिलाइजर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के संजय सुरी ने शिरकत की। इस मौके पर पीएमबीआई हरियाणा के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा भी उपस्थित रहें। दून वैली फार्मेसी इंस्टिट्यूट की हेड ऑफ डिपार्टमेंट मनीता ने मुख्य अतिथि और सभी मेहमान का स्वागत किया।
सरकारी नौकरी का झांसा दे 1.50 करोड़ रूपए हड़पे
कार्यक्रम में संजय सुरी ने सभी फार्मेसी स्टूडेंट को कहा कि युवा देश का भविष्य है, फार्मासिस्ट की वैल्यू हम सबकी नजरों में कहीं ज्यादा है और आप सभी लोग जन औषधि परियोजना से जुड़ सकते हो । वहीं डॉ अंकुर अरोड़ा ने सभी फार्मेसी स्टूडेंट से टेक्निकल सेशन के माध्यम से बताया की जन औषधि की दवाइयां हम सबके लिए कितनी उपयोगी हैं और बहुत ही कम कीमत में जन औषधि केंद्रों से मिल सकती हैं।
इस अवसर पर ओम प्रकाश वर्मा (नोडल अधिकारी) ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी फार्मेसी स्टूडेंट को जन औषधि परियोजना से अवगत कराया व जन औषधि कैसे खोला जा सकता है स्वरोजगार का भी रास्ता दिखाया।
विधायक ने हलकावासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
