
इन्द्री विजय काम्बोज ||
एजुकेशन हेल्थ एंड एनवायरमेंट सोसायटी के द्वारा पूर्व उपायुक्त बलबीर सिंह मलिक की अध्यक्षता तथा पंचायत समिति इन्द्री के चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलिन्द्र कटारिया की देखरेख में कलरी खालसा व नन्हेडा में पोलीथीन मुक्ति व स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाबा महादेव गिरी,संदीप लाठर के नेतृत्व में नन्हेडा -कलसौरा मार्ग पर बिखरे तथा नालियों में पड़े पोलीथीन को विशेष प्रकार की डंडियों से निकाल कर इक_ा किया और गांव के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए नन्हेडा पाठशाला के बच्चों ने मास्टर उधम सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों ने गली-गली में जाना है,स्वच्छता अभियान चलाना है , सबको ये समझाना है,गंदगी नहीं फैलाना है,सुंदर गांव बनाना है , निर्मल गांव बनाना है ‘ तथा पोलीथीन जहर है, धरती पर कहर है,के नारे लगाए। स्वच्छता चलाने के बाद राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्याना में बच्चों को सम्बोधित करते हुए बीएस मलिक ने कहा महात्मा गांधी जी स्वच्छता को ईश्वर का दूसरा रूप मानते थे ,यानी ईश्वर के बराबर मानते थे । उन्होंने कहा कि गांधी जी स्वतन्त्रता आंदोलन के साथ-साथ भी स्वच्छता अभियान चलाया करते थे। इससे गांधी जी की स्वच्छता के प्रति गहरी निष्ठा का पता चलता है। उन्होंने कहा कि सफाई करने से नहीं, रखने से रहती है। उन्होंने कहा कि देश को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए देश को साफ-सुथरा और हराभरा बनाना होगा। स्कूल में पहुंचने पर स्टाफ सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया। ब्याना स्कूल के प्रभारी डा. सुभाष चंद ,सतीश काम्बोज,बलराज,बलविन्द्र सिंह,राजेश सैनी,संजीव कुमार सहित स्टाफ सदस्यों ने बीएस मलिक द्वारा चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा की। स्वच्छता अभियान में महिन्द्र कुमार,अरुण कैहरबा,मानसिंह चंदेल,धर्मबीर लठवाल, देवेन्द्र देवा, अशोक दाबडा, सुनील सिवाच, नरेश मीत,दीपक गिल,सुदर्शन भट्टी, प्रदीप इस्लामनगर, सरवन, विपन,राजपाल कश्यप,रवि, सरपंच जितेन्द्र तंवर ,संजीव पीटीआई ने भाग लेकर अपना योगदान दिया।
