दो युवकों पर विदेश भेजने के नाम पर सात लाख ठगी का आरोप, केस दर्ज 

0
12

रादौर, 6 (कुलदीप सैनी) :  गांव खेड़की ब्राह्मणान निवासी एक युवक ने मैहलावाली निवासी दो युवकों कार्तिक कौशल व प्रदीप कौशल पर उसे विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े सात लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों के पास उसके बैंक खाते पासबुक व एटीएम भी मौजूद है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट में मामला दर्ज किया है।
शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। जिसको लेकर वह फरवरी 2023 में उक्त लोगों से उनके कुरुक्षेत्र स्थित कार्यालय पर मिला। उक्त लोगों ने उसे कनाडा भेजने के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि इस कार्य में करीब 4 महीने का समय लगेगा। जिस पर आरोपियों ने मेरे से मेरा असल पासपोर्ट, आधार कार्ड व स्कूल के प्रमाण पत्र ले लिए। 16 मार्च को उन्होंने उनके खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर किए। उसके 5 दिनों बाद उन्होंने मेरे से 3 लाख रूपए नगद लिए। जिसकी एवज में एक चैक उसे गांरटी के तौर पर दिया। जिसके बाद उन्होंने मेरा अकेले का एक खाता व एक ज्वाइंट खाता एक्सिस बैंक में खुलवाया। जिसमें से एकल खाते की पासबुक, मोबाइल सिम व एटीएम कार्ड अपने पास रख लिए। उन्होंने चार लाख 19 हजार रूपए ज्वाइंट खाते में डालने के लिए कहा। लेकिन आरोपितों ने नेट बैंकिग के माध्यम से दोनों खातों से 4 लाख 24 हजार रूपए धोखे से निकाल लिए। उसके बाद आरोपियों ने उनका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। वह इस मामले को लेकर उनके गांव भी गए लेकिन वह वहां पर भी नहीं मिले।