
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा ब्लॉक के कई सरपंचों व अन्य ग्रामीणों ने जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के सदस्य जसबीर पंजेटा की अगुवाई में चंडीगढ़ में जाकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने जजपा पार्टी को ज्वाइन किया और अन्य पार्टियों को अलविदा की।
जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के सदस्य जसबीर पंजेटा ने कहा कि लाडवा ब्लॉक के लगभग दो दर्जन सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने अन्य दलों को छोड़कर जजपा पार्टी में अपनी आस्था दिखाते हुए जजपा पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिस प्रकार से हरियाणा प्रदेश में काम कर रहे हैं, उसको देखते हुए इन सभी ने अन्य दलों को अलविदा कहते हुए जजपा में आस्था दिखाते हुए जजपा पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिनको जजपा पार्टी के पटके पहनाकर शामिल किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी सरपंचों व अन्य ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो आशा दिखाकर वह पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा और उनके लिए हर संभव प्रयास कर उनके गांवों का विकास करवाया जाएगा और हर काम उनके लिए पार्टी करेगी। वही सभी ने उपमुख्यमंत्री व जसबीर पंजेटा को भी विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। मौके पर सरपंच बलजोर खेड़ी दाबदालान, कर्मबीर बदरपुर, गुरमीत बड़तौली, राकेश बीड़ बड़तौली, राजेश शजादपूर, दिवेंद्र गिरधारपुर, महिन्द्र लौहारा, सतीश बड़ाचपुर, जिले सिंह गोबिंदगढ़, रणपाल मुरादनगर, रामेश्वर छलौंदी, सुरमुख मेहरा, गुरदीप गुढी, जयनारायण ढुढी, सुरजीत सिंह गुढरी, सोनू लाठी धनौरा, राजकुमार गडोल्ला, राजकुमार बपदा, राजपाल ध्यांग्ला, संजय पटाकमाजरा, रामकुमार बड़शामी, मनोज हलालपुर, बलकार भालड़, रोहताश सुल्तानपुर, अनुज पूर्व सरपंच बहलोलपुर, कुलदीप ब्लॉक समिति, जोगिंद्र सोमनाथ, कटारिया सहित कई लोगों ने जजपा पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
