
जेएमआईटी में दो दिवसीय फुल स्टैक डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित
रादौर (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कॉलेज के बीसीए विभाग में दो दिवसीय फुल स्टैक डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नेक्स्ट एल्गोरिदम यमुनानगर के फाउंडर विशाल कुमार ने छात्रों को आधुनिक समय के अनुसार नई तकनीक सीखते रहने बारे प्रेरित किया। विशाल ने छात्रों को फुल स्टैक, रिएक्ट जेएस जैसी नई तकनीकों पर कार्य करना सिखाया। कार्यशाला में नीतू सिंगला , फाउंडर, लेट्स विज , फरीदाबाद ने बीसीए प्रथम वर्ष के 90 से अधिक छात्रों को डाटा विजुअलाइजेशन के विषय में जानकारी दी। जिसके माध्यम से उन्होंने आने वाले समय में डाटा एनालिटिक्स को करियर के लिए महत्वपूर्ण बताया। निदेशक डा. एसके गर्ग ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओ से प्रभावित होकर छात्र अपने करियर को सही दिशा में ले जा सकते हैं। इस अवसर पर बीसीए विभाग के दीप्ति चौहान, रूज़, संवेदना, निशी, प्रियंका चौहान मौजूद रहे।
