
इन्द्री विजय काम्बोज
दून पब्लिक स्कूल मुखाला के स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा कारगिल शहीद प्रवेश राणा को आज कारगिल विजय दिवस पर नमन कर श्रद्धाजलि दी गई। इस मौके पर सभी ने शहीद की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल अन्नू कांबोज ने कहा कि शहीद किसी एक वर्ग विशेष के नहीं बल्कि सबके सांझे होते है। हम सब को शहीदों के जन्म व शहीदी दिवस अवश्य मनाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को देश को आजादी दिलाने में अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे ही गांव मुखाला के एक नवयुवक प्रवेश राणा ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर अध्यापक सुखदेव शर्मा, रामरतन, संदीप सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
