एएनएम, स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर तथा लैब टैक्नीशियंस को एचआईवी/एड्स जागरूकता कैंप में एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षण दिया गया

0
42

करनाल (काम्बोज ) सिविल सर्जन करनाल के आदेशानुसार उप सिविल सर्जन डॉ. सिम्मी कपूर की अध्यक्षता में एएनएम, स्टाफ नर्स, नर्सिंग सिस्टर तथा लैब टैक्नीशियंस को एचआईवी/एड्स जागरूकता कैंप में एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला करनाल से मेडिकल ऑफिसर डॉ. सौभाग्या ने  एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी तथा प्रश्नों का सहजता से जवाब दिया। उन्होंने कन्सेंट फॉर्म व रजिस्टर मैंटेन की महत्वता के बारे में बताया। आईसीटीसी एलटी मीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण लेने पहुंचे सभी एनटी को एचआईवी/एड्स की टैस्टिंग व स्वयं की सुरक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में डॉ. सिम्मी कपूर ने सभी को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी दी। जिला करनाल से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को आईसी मैटिरियल और कम्लेन ऑफिसर से संबंधित कार्यकारिणी बुकलेट भी वितरित की गई। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को उनके अधिकारों की रक्षा करके उन्हें समाज में एक समान जीवन व्यतीत करने में सहायता करता है। इसके साथ ही एचआईवी/एड्स टोल फ्री नम्बर 1097 के बारे में भी बताया।