
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): आर्य कन्या महाविद्यालय में बॉटनी और हरितमा परिषद के सहयोग से औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्या डा. आरती त्रेहन ने छात्राओं को औषधीय पौधों के महत्व बारे बताया और उन्हें लगाने के लिए भी प्रेरित किया। छात्राओं ने ब्राहमी, सटीविया, आंवला, इसुलिन आदि के पौधे लगाए। इस मौके पर कुशा गुप्ता, अंजना, डैसी, ज्योति सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद था।
