
समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गांव यारी में स्थित रसोई के तुफाने उड़ाए परखचे
बाबैन(रवि कुमार): बाबैन क्षेत्र में आए तेज तुफान के कारण सडक़ों पर पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं खेतों में खड़े बिजली के खंभे व ट्रासंर्फामर गिरने के कारण खेतों व गांव की बिजली प्रभावित हुई है। वहीं स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गांव यारी में चलाई गई सबकी रसोई का भी आए तुफान से शैड का उखाडऩे का काम किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने बताया कि आए तुफान में यारी में स्थित रसोई का शैड उखाड़ दिया है, काफी नुक्सान हुआ है। लेकिन रसोई उखडऩे के बावजूद भी लाडवा रसोई, बाबैन रसोई व मथाना रसोई में हर दिन तरह समय पर खाना पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यह एक मात्र रसोई है जो पूरे साल 365 दिन खुली रहती है। उन्होंने बताया कि देर रात आंधी आने के कारण गांव यारी में रसोई को पूरी तरफ बिखेर दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी चारों रसोई में समय पर खाना पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि यह रसोई ऐसे ही निरतंर चलती रहेगी यह रसोई कभी भी बंद नही होगी।
