
बाबैन (रवि कुमार): संजय गाधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में फ्री दंातों की जांच की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने की। इस मौके पर डा. ऋषि सैनी ने स्कूल परिसर में पहुंचकर बच्चों के दांतों की जांच की। डा. ऋषि सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दिन में दोबार ब्रुश करना चाहिए जिससे हमारे दांत मजबूत बनते है। उन्होंने कहा कि हमें मीठा कम खाना चाहिए जिससे दांत खराब होने से बचाया जा सकता है। डा. ऋषि सैनी ने जिन बच्चों के दंात खराब थे उन्हें ठीक करने के बारे में बताया। डा. ऋषि सैनी ने बताया कि अगर दंातों की जांच नियमित रूप से जांच करवाई जाए तो हम मसूड़ो में खून के जमाव और सूजन से व दंातों के पीलेपन की समस्या से छुटकारा पा जा सकता है। इस मौके स्कूल प्रबंधक कमेटी के द्वारा डा. ऋषि सैनी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जजपा के कार्यकत्र्ता बूथ स्तर पर सगंठन को मजबूत करने का कार्य करें :- जोगध्यान
