तीन दिवसीय योग प्रौटोकोल प्रशिक्षण शिविर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया  आयोजन 

0
26

इन्द्री (विजय काम्बोज)  उपमंडल प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वाधान में  तीन दिवसीय योग प्रौटोकोल प्रशिक्षण शिविर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें उपमंडल स्तर के  अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया। इस प्रथम दिवसीय योग शिविर में तहसीलदार आदित्य रंगा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर योगाभ्यास किया। यह  योग प्रशिक्षण शिविर 11 जून 2023 तक जारी रहेगा। शुक्रवार को सुबह 6 बजे प्रशासन की तरफ से लगाए गए योग प्रशिक्षण शिविर में तहसीलदार आदित्य रंगा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि 21 जून 2023 को देश में जिला व उपमंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसलिए उपमंडल स्तर पर प्रशासन की तरफ से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, पंचों और सरपंचों को योग प्रोटोकोल प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में योग के महत्व की जागरुकता लाना बहुत जरुरी हैं। योग क्रिया करने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक रुप से तंदरुस्त रहता है। उन्होंने ने कहा कि हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते है। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए पूरी दुनिया में 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जा रहा हैं।

योग प्रशिक्षण शिविर में आयुष विभाग के डॉ. संजीव कुमार एवं पंतजली योग समिति के योगाचार्यों ने करीब डेढ़ घ्ंाटा तक योग की क्रियाएंकरवाई। उन्होंने अनुलोम-विलोम, सरवाईकल से सम्बन्धित योग आदि योग करवाते हुए योग की तकनीकी और श्वांस लेने की प्रक्रिया को बारीकि से बताते हुए कहा कि योग को बड़ी सवाधानी के साथ करना चाहिए। इससे अधिकतर बिमारियों से निजात मिल सकती हैं। मनुष्य योग को अपने जीवन में धारण करके शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, जब शरीर स्वस्थ होगा तो निश्चिचत ही मनुष्य देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे पाएगा।
आयुष विभाग के डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किए जाने वाले योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया तथा योग से स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र और सुखी परिवार की सरकार की कल्पना को पूरा करने के लिए विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने योग प्रशिक्षण शिविर में कहा कि ऋषि मुनियों की इस परपंरा की बदौलत आज पूरे विश्व में योग को अपनाया जा रहा हैं। आज विश्व के अधिकांश देश योग पद्धति को अपना रहे हैं। भारत  में योग दिवस का एक अपना ही अलग महत्व है। उन्होंने बताया कि योग भारतीय प्राचीन संस्कृति की परम्पराओं को समाहित करता है।
इस मौके पर आयुष विभाग के डॉ. अनिल दत्त, डॉ. संदीप डॉ.राकेश कुमार,डॉ. सीमा रानी, पंतजलि योग समिति के योगाचार्य धर्मपाल आर्य, मास्टर बलराज, रघुबीर बतान, विजय काम्बोज, आयुष विभाग की संगीता रेणूबाला, मीनाक्षी, पीटीआई प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, डीपीई  अनिल कुमार,धीरज कुमार, ग्राम सचिव मुकेश कुमार सहित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अधिकारी मौजूद थे।