एनडीआरआई में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पशु मेला शुरू

0
39

करनाल । एनडीआरआई में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पशु मेला आज से शुरू हो गया । मेले का उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर बीएन त्रिपाठी ने किया । दस अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में देश भर से हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे । पशुपालकों के लिए मेले में प्रतियोगिता भी आयोजित होगी और विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए गए है ।

कार्यक्रम के मुख्यथिति बीएन त्रिपाठी ने कहा कि एनडीआरआई सौ वर्षो से देश की सेवा कर रहा है । मेले का उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों की जानकारी देना और नए इंट्रप्रेन्योर से उनको अवगत करवाना है । देश में वर्तमान में दूध की औसत दो हजार किलो प्रति पशु की है वर्ष 2047 तक दूध उत्पादन का लक्ष्य प्रति पशु आठ हजार लीटर किए जाने का रखा गया है । दूध और दूध से तैयार उत्पाद की गुणवत्ता पर फोकस किया जा रहा है इसके लिए टेस्टिंग किट विकसित की गई है ताकि आम आदमी और किसान। आसानी से मिलावट की पहचान कर पाए । एनडीआरआई के निदेशक डॉक्टर धीर सिंह ने बताया कि पशु मेले में पहली बार किसानों को क्लोन तकनीक से तैयार की भैंस को दिखाया जा रहा है ।  क्लोन विधि से उच्च क्षमता दूध देने वाले पशुओं की क्लोनिंग को जायेगी तो हमारे पास अच्छे नस्ल के पशु ज्यादा संख्या में होंगे । इस मेले में नए नए स्टाइल भी लगे है ।