सोहन तालाब मंदिर के बाहर बनी तीन दुकानों की छतों से चोरों ने चुराया एसी का सामान

0
6

लाडवा, 25 जून(नरेश गर्ग): लाडवा-पिपली मार्ग पर स्थित सोहन तालाब मंदिर के बाहर बनी तीन दुकानों की छतों से चोर एसी का सामान चुराकर ले गए। जिससे वहां के दुकानदारों में रोष बना हुआ है।
दुकानदार सुमित, शैलेन्द्र, गौरव ने बताया कि उनकी दुकानों की छतों के ऊपर एसी का सामान लगा हुआ था। जो कि चोर उतार कर ले गए। जिसके कारण उन्हें सात-सात हजार रुपए देकर अपने एसी ठीक करवाने पड़े हैं और आए दिन चोरों द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि शहर में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। जिसके कारण दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। वहीं दुकानदार एसके भटनागर, देवीचंद, कमलजीत, संदीप, बुधराम, राजकुमार आदि ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि चोरों को पकड़ने का काम अति शीघ्र किया जाए। अभी तो सिर्फ मात्र एक साथ तीन दुकानदारों के एसी का सामान चोरी हुआ है। जिसके एवज में प्रत्येक दुकानदार को सात हजार रूपए के हिसाब से अपने एसी ठीक करवाने पड़े हैं। आगे चोर और बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। वहीं सोहन तालाब मंदिर में बने शिवजी के मंदिर से भी चोरों द्वारा गला तोड़कर कुछ नगदी चुरा ली गई है। सभी दुकानदारों ने लाडवा थाना परिसर में इसकी शिकायत दे दी है।