खराब फसल पर 5 रुपये 31 पैसे से लेकर 31 रुपये 87 पैसे वैल्यू कट लगाने के निर्देश जारी होने के बाद इन्द्री मंडी  में मचा हड़कंप

0
39

इन्द्री(विजय काम्बोज ) अनाज मंडी में केंद्र सरकार के द्वारा  में बारिश के कारण गेहूं की फसल में खराब होने के के बारे में एक फरमान जारी कर दिया है जिसमें  अलग-अलग स्थिति में कट लगाने के आदेश जारी किए गए|  अभी तक हरियाणा सरकार ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं  की जो यह कट लगाया गया है इसको सरकार देगी या किसान से इसकी कटौती की जाएगी|  जिसको लेकर के मंडी में व्यापारी व किसानों में रोष है इसी के चलते इंद्री अनाज मंडी में खरीद पूर्णता बंद कर दी गई|  जो किसान मंडी में अपनी फसल लेकर के आ रहे हैं उसको सिर्फ उतारा जा रहा है और साफ करने के बाद उसको इकट्ठा करके लगाया जा रहा है|  जब तक हरियाणा सरकार इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं करती तब तक यह गतिरोध इसी प्रकार से जारी रहेगा|  इसके चलते मंडी चोक  होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता|  क्योंकि इस समय सीजन पुरे जोरो  पर है|  मंडी प्रधान ईशम सिंह  का कहना है कि केंद्र सरकार  की ओर से एक लेटर आया है जिस पर विभिन्न प्रकार की कटौती का वर्णन है लेकिन सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है कि इस कटौती किसानों से की जाएगी या फिर इसका हरियाणा  सरकार  देगी करेगी यह गतिरोध तब तक जारी रहेगा जब तक की स्थिति स्पष्ट नहीं होती| केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र में यह कुछ कहा गया | पूर्ण साफ़ एवं सुखी गेंहू पर कोई कटौती नहीं l 6-8% नमी एवं टूटे गेंहू पर कटौती  5.31 रुपये | 8-10% पर कटौती  10.62 रुपये|  10-12% पर कटौती 15.92 रुपये | 12-14% पर कटौती 21.25 रुपये|  14-16% पर कटौती  26.56 रुपये | इनके अलावा चमक के आधार पर 5.31 रुपये प्रति क्विंटल कटौती की जाएगी l

ई टेंडरिंग का दायरा बिना सर्तों के बढाया जाए : जितेंद्र खैरा