रंगमंच बढ़ाता आत्मविश्वास और दक्षताएं: राजपाल

0
26

मंडल स्तरीय दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला सम्पन्न
डीईओ ने प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों को किया सम्मानित
प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
करनाल, 14 जुलाई
स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंडल स्तरीय दस दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का समापन विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने तीन जिलों-करनाल, कैथल व पानीपत की प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन व संयोजकों की टीम को भी स्मृति चिह्न प्रदान किए। समारोह की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने की और संचालन डीओसी कब अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर बीआरसी नीलोखेड़ी धर्मपाल चौधरी, प्रधानाचार्य महेन्द्र नरवाल, कार्यशाला संयोजक पंकज शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को देखने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं की आवाज की खनक से उनका आत्मविश्वास झलक रहा है। इससे पता चलता है कि कार्यशाला पूर्ण रूप से सफल हुई है। उन्होंने छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारतीय नारी अबला नहीं, सबला है। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा की धाक जमाई है। छात्राओं के आत्मविश्वास से प्रदर्शित होता है कि महिलाएं और अधिक जोश व उमंग के साथ कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगी। उन्होंने रंगमंच सहित अनेक नवाचारी कार्यशालाओं का श्रेय शिक्षा निदेशक श्री अशंज सिंह को देते हुए कहा कि देश व समाज की उन्नति के लिए स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। जो भविष्य में विद्यार्थियों के लिए उन्नति के नए एवं अनेक द्वारा खोलेगा। उन्होंने कहा कि रंगमंच एक ऐसी विधा है, जो बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी विभिन्न दक्षताओं को सबलता प्रदान करती है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने कार्यशाला में शामिल सभी विद्यार्थियों, उनके मार्गदर्शक अध्यापकों और स्कूलों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के सफल आयोजन में पंजाब विश्वविद्यालय के रंगमंच विभाग के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा है। कार्यशाला में भारतीय रंगमंच विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थी गुर्वीर, गौरव, मधुर भाटिया व नेहा ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इस मौके पर बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कैहरबा, रामनिवास सौलंकी, निर्मल कौर, सीमा, रंजीत उपस्थित रहे।
फोटो- 1 कैप्शन:- करनाल स्थित राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय रंगमंच कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र सौंपते जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी।