
करनाल || इनलो नेता जिला अध्यक्ष करनाल बी सी सेल व युवा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा युवा कश्यप राजपूत सभा मननू कश्यप घरौंडा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सर्व समाज को बाबा साहब के मार्गदर्शन पर चलने की अपील की।और कहां आज हमारी बहन बेटियां खुला जीवन जो जी रही है। बाबा साहब की ही देन है। बाबा साहब का कर्ज़ हम कभी नहीं उतार सकते। बाबा साहब ने जो नारा दिया था शिक्षा का उस पर सर्व समाज को चलना चाहिए। इस मौके पर विनोद दौलगढ, चमेल शेखपुरा, सोनू टोर काफी संख्या में साथी मौजूद रहे।
