
कम उम्र के बच्चों को वाहन नही सौंपने के लिए भी करनाल पुलिस ने माता-पिता से की अपील
करनाल|| जिला पुलिस करनाल के थाना यातायात व हाईवे थाना और सिटी ट्रैफिक की टीम द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवर स्पीड ड्राईविंग व अण्डर ऐज ड्राईविंग के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अण्डर ऐज ड्राईविंग करने वाले तीन वाहन चालकों के चालान किए गए। वही इस दौरान लेन चेंज करने वाले वाहनों के 44 व बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के 29 चालान किए गए। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ओवर स्पीड व अण्डर ऐज ड्राईविंग करने वाले लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया और भविष्य में यातायात नियमों की उल्लंघना ना करने की शपथ दिलाई गई। करनाल पुलिस की वाहन चालकों से अपील है कि यातायात के नियमों की पालना करें। प्रत्येक व्यक्ति का जीवन बहुत ही कीमती है, इसलिए सड़क पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। साथ ही करनाल पुलिस ने अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन सौंपने वाले माता-पिता से अपील की कि अपने कम उम्र के बच्चों को कभी वाहन चलाने का ना दें, अठारह वर्ष की उम्र होने पर व अच्छी तरह से वाहन चलाने की ड्राईविंग ट्रैनिंग दिलवाकर ही वैध ड्राईविंग लाईसेंस के साथ ही अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए देना चाहिए। करनाल पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए प्रतिबध है और अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए करनाल पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं और यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्ती भी बरती जाती है।
