पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर व मालखाना मोहर्र के साथ ली मीटिंग

0
23
अपने कार्य को दुरुस्त रखने, आमजन से अच्छी बोलचाल व सद् व्यवहार करने के दिए सख्त निर्देश
 करनाल|| पुलिस अधीक्षक महोदय करनाल  शशांक कुमार सावन द्वारा आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को कैथल रोड पर स्थित पुलिस लाइन करनाल के सभागार में जिला करनाल के सभी थानों के मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर व मालखाना मोहर्र के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर व मालखाना मोहर्र सभी का एक-एक करके परिचय लिया और थाने में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीटिंग में मौजूद सभी को निर्देश दिए कि जो भी निर्देश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिए जाएं, उनका सख्ती से पालन किया जाए। बिना किसी ठोस वजह के किसी कार्य को लंबित ना रखा जाए। संज्ञेय अपराध घटित होने पर उसकी प्राथमिकी दर्ज करने में देरी ना की जाए व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। थाने में आने वाले आमजन व पीड़ित व्यक्ति के साथ अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ सद् व्यवहार किया जाए। थाने में शिकायत मिलने पर सबसे पहले शिकायतकर्ता को उस शिकायत की रसीद दी जाए व उस शिकायत को क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम पर तुरंत अपलोड किया जाए। समय-समय पर उच्च अधिकारियों की तरफ से जारी की जाने वाली गाइडलाइनों का भी सख्ती से पालन किया जाए और पालना रिपोर्ट से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानों की कार्यप्रणाली को और बेहतर ढंग से बनाने के लिए थाने के मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर व मालखाना मोहर्र से उनके सुझाव लिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में कार्य करने के दौरान आने वाली समस्याएं व व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी। इनमें से अधिकतर समस्याओं का पुलिस अधीक्षक महोदय ने मौके पर ही समाधान किया और बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित को सख्त निर्देश दिए। इस मीटिंग में डीसीआरबी इंचार्ज उप निरीक्षक सतपाल सिंह, सीसीटीएनएस इंचार्ज एएसआई राजपाल कंप्यूटर ब्रांच इंचार्ज एएसआई रणवीर सिंह व प्रवाचक पुलिस अधीक्षक करनाल उप निरीक्षक सतपाल मौजूद रहे।