धरातल पर नहीं बनी सडक़, कागजों मे हो गया रकम का भुगतान, गोलमाल का अदेंशा 

0
26
लाडवा विधायक मेवा सिंह व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने उठाए सरकार की जीरो टोलरैंस की नीति पर सवाल 
लाडवा रोड़ पर एस.के.रोड़ से कड़ामी तक सडक़ बनाने के मामले पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल 
बाबैन( रवि कुमार ):धरातल पर सडक़ पूरी नहीं बनी लेकिन कागजों में सरकार द्वारा सडक़ का भुगतान करने पर सवाल उठने शुरु हो गए है। मंगलवार को गांव मथाना में लाडवा के विधायक मेवा सिंह व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो प्रदेश के मु2यमंत्री जीरो टोलरैंस की नीति का गुणगान कर रहे है। वहीं एस.के.रोड़ लाडवा से कड़ामी तक करीब 4 किलोमीटर तक बनने वाली सडक़ अधूरी पड़ी है। सडक़ निर्माण में नि6न स्तर की घटिया सामग्री प्रयोग करके सडक़ बनाने में लिपापोती करके आधी अधूरी छोड़ दिया है। अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा  सडक़ में कही गटका तो कहीं मिट्टी का भराव करके लिपापोती कर छोड़ दिया गया है।  लेकिन सरकार द्वारा सडक़ का भुगतान बनाने से पहले ही कर दिया गया है।  ऐसे में सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है। जिसमें भारी गोलमाल होना लाजमी है। लाडवा विधायक का आरोप है कि अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से सडक़ बनाने में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। ऐसे में जिला उपायु1त तुंरत प्रभाव से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर स6बधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाए। नहीं तो वे ग्रामीणों के साथ सडक़ों पर उतरने पर मजबूर होगें। मेवा सिंह ने कहा कि स6बधित ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके सडक़ बनाने में भारी गोलमाल किया है। सडक़ बनाने में सही ढंग से निर्माण सामग्री का भी प्रयोग नहीं किया गया। जिससे ग्रामीण भी अधूरी पड़ी सडक़ के मामले में सरकार व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा के शासन में फरीदाबाद में भी करोड़ों का गोल-माल हुआ है। जिससे सरकार की भ्रष्टाचार खत्म करने के दावों की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि मु2यमंत्री को कुरुक्षेत्र के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। जिन्होंने नलवी में जाकर दादुपुर नलवी नहर का बंद होना सही ठहराया। उन्होंने कहा कि पूर्व मु2यमंत्री भुपेन्द्र हुड्डा के शासन में दादुपुर नलवी नहर की क्षेत्र की जनता को डार्क जॉन से बचाने का काम किया था। लेकिन भाजपा सरकार इस नहर में पानी चलवाने की वजाय उसको बंद करवाकर यहां के किसानों का अपमानित करने का काम कर रही है।
ठेकेदार का कथन
ठेकेदार बलबीर सिंह का कहना है कि अभी सडक़ कार्य पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में खराब मौसम के चलते सडक़ बनाने के कार्य को बंद करना पड़ा। जब भी मौसम गर्म होगा । तो सडक़ पर निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायत व टैंडर के अनुसार निर्माण सामग्री की गुणवता को ध्यान में रखकर सडक़ को पूरी तरह साफ सुथरा बनवाया जाएगा।
एस.डी.ओ. का कथन 
पीड4ल्यूडी विभाग के एस.डी.ओ. सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सडक़ बनाने के मामले में भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे है। वे निराधार एवं तथ्यहीन है। सडक़ निर्माण का कार्य अभी अधूरा है। खराब मौसम के चलते सडक़ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका। ऐसे में जितना भी अधूरा कार्य बचा है। गर्मी के मौसम में उसको पूरा करवाया जाएगा। सरकार के पास सडक़ निर्माण की राशि भी बकाया है।
कार्यकारी अभियंता का कथन
कार्यकारी अभियंता अमित मैहला का कहना है  कि अधूरी सडक़ के मामले की उनको जानकारी नहीं है। ऐसे में यदि सडक़ पूरी तरह से अधूरी है। तो वे इसकी जांच करवाएंगे। ओर उसका मुआयना करवाकर उसको बनवाने के निर्देश जारी करेगें।