
बाबैन (रवि कुमार): युवा कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान हरप्रीत चीमा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है अगर आज भी चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस उसके लिए पूरी तरह तैयार है और बीजेपी-जेजेपी को मात देने में सक्षम है। क्योंकि हरियाणा की जनता बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही हैं। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला हरप्रीत चीमा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कि मंडियों में फैली दुव्र्यवस्था की वजह से किसान और उसके अनाज दोनों की बेकद्री हो रही है। क्योंकि, कई दिनों से प्रदेश की मंडियां गेहूं से अटी पड़ी हैं। सरकार अनाज के उठान को लेकर गंभीर नहीं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था। लेकिन मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार और कजज़् लेने में नंबर वन बना दिया। पूरे प्रदेश में सरकार के पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि भी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, विपक्ष आपके समक्ष जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लगातार जनता के बीच पहुंच रही है। कांग्रेस को जनता की तमाम समस्याओं और मांगों का आभास है। इसलिए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को हर फसल पर एमएसपी, कर्मचारियों को ओपीएस, बुजुर्गों को 6000 पेंशन, युवाओं को पक्की नौकरी देने जैसे तमाम जनहित के कार्य किए जाएंगे। जनता को बेवजह परेशान करने के लिए लागू किए गए परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को खत्म किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा, दिनेश कश्यप, बलबीर सिंह, मनप्रीत चीमा व अन्स गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
