कृषि विभाग की टीम द्वारा समय से पूर्व दो एकड़ में रोपाई की गई धान को नष्ट करवाया

0
38

इन्द्री: गांव चुरनी में करनाल खंड कृषि अधिकारी डॉ गौरव महला के नेेतृत्व में खंड तकनिकी प्रबंधक डॉ रणबीर सिंह एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा समय से पूर्व दो एकड़ में रोपाई की गई धान को नष्ट करवाया गया। अधिकारी के अनुसार संबंधित किसान को पहले नोटिस जारी किया गया था, उसके बाद खेत में रोपी गई धान को टै्रक्टर की मदद से नष्ट किया गया। प्रबंधक ने बताया कि किसान 15 जून से पहले धान की रोपाई न करे। उनके अनुसार उप कृषि निदेशक डॉ आदित्य प्रताप डबास दिशानिर्देशानुसार व् उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है और किसानों को सीधी बिजाई करने व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
डा. रणबीर ने बताया कि किसान धान की सीधी बिजाई करें। परंपरागत विधि से पैदा किये जा रहे धान की फसल की वजह से धरती का भूजल स्तर हर साल गिरता जा रहा है जो बड़ा ही चिंता का विषय है। धान की सीधी बिजाई करने से पानी की बचत होती है, फसल पर लागत भी कम आती है और उत्पादन की बढिय़ा रहता है। उन्होंने किसानो को धान की सीधी बिजाई करने के लिए जरूरी बातों में खेत को लेजऱ लेवलर से तैयार करने, बीज की उन्नत किस्मे, बीज की मात्रा, बिजाई का सही समय व खरपतवार रोकने आदि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पोर्टल जरूरी है। सीधी बिजाई करने वाले किसानंो को 4000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि  दी जायगी। करनाल तकनीकी सहायक डॉ कुलदीप कुमार व निखिल सुपरवाइजर ने किसानो को बताया कि धान के अलावा मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत अन्य फसले जैसे मक्का, चारा, मूंग आदि की बुवाई  करके कृषि विभाग की स्कीम का फायदा उठा सकते है जिसमे सरकार द्वारा 7000 रूपये एकड़ अनुदान राशि दी जायगी।